उज्जैन में आज फिर 897 सेम्पलिंग में से कोरोना 30 पाजेटिव पुष्टि-कोरोना ब्लास्ट, महाकाल मंदिर नंदी हाल में 4 दिन(30,31दिसम्बर व 1,2 जनवरी 2021) प्रवेश बंद



  उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या शीतकालीन ठंड के मौसम में  संक्रमण के बढ़ने की पूर्ण संभावना थी  दीपावली पर्व तथा शादियों का दौर भी चला किन्तु नागरिको के  द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं  मास्क का उपयोग करने के कारण संक्रमण  घट रहा था यह प्रसन्नता का विषय है लेकिन आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 30 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,  उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 29 दिसम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 20,एवं ग्रामीण क्षेत्र  बड़नगर से 03, घटिया से 02, नागदा से 03, खाचरौद से 01,तराना से 01 , कुल 30 मरीज आर्थात 3.34 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 897 प्राप्त सैंपल में से 30 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 4826 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 221 है उसमे से 132 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 89 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 101 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है  एवं 15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

जाने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कहां कहां के हैं

--------------------------------

30 व 31 दिसम्बर एवं 1 व 2 जनवरी को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में

नन्दी हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा,बेरिकेटिंग से दर्शन होंगे

      उज्जैन :-- नववर्ष के आगमन के पूर्व से ही श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 30 व 31 दिसम्बर तथा 1 व 2 जनवरी को दर्शनार्थियों को बेरिकेट्स से दर्शन करवाये जायेंगे। दर्शनार्थियों का नन्दी हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के इस निर्णय का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दे दिये गये हैं।


Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image