शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की

 *शहीदों की स्मृति में आज प्रात: 11 बजे मौन धारण किया जायेगा*


      उज्जैन ::-- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में शनिवार 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे बृहस्पति भवन में दो मि‍निट का मौन रखा जायेगा। अत: सभी अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित बृहस्पति भवन पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

********************

*पिंक योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस शिविर 31 जनवरी को*


उज्जैन :- जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक युवतियों/महिलाओं के पिंक ड्रायविंग लायसेंस योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस शिविर का आयोजन दशहरा मैदान में किया जायेगा। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन विभाग के सहयोग से किया जायेगा। शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की युवतियों और महिलाओं का नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनवाया जायेगा।


इस हेतु बालिका/महिलाएं अपनी कक्षा 10वी की मार्कशीट और आधार कार्ड की छायाप्रति और एक छायाप्रति के साथ उपस्थित हों। उक्त शिविर में बालिका सुरक्षा हेतु साइबर क्राइम के विषय पर साइबर सेल द्वारा जानकारी दी जायेगी। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आत्म सुरक्षा के लिये छात्राओं को पेपर स्प्रे का वितरण किया जायेगा।


********************

*केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मृदा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की* 


उज्जैन :-- केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने जिसमें संचालक एवं अन्य अधिकारीगण थे आज स्मार्ट सिटी के मृदा प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन  देखा. महाकाल क्षेत्र विकास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा काल भैरव सिद्धवट आदि धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया।  उन्होंने  मृदा फर्स्ट के कार्यो एवम मृदा सेकंड प्रोजेक्ट  की प्लानिंग की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि समय पर सभी कार्य पूर्ण होंगे  । भ्रमण के दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र  सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी   मौजूद थे .


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
क्या दिग्विजय भी चुकाएंगे सिंधिया के बगावत की कीमत, जा सकती है सीट ?
Image
कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में आज 200 से अधिक समस्याओं को सुन कर समाधान के निर्देश दिए गेहूं भंडारण हेतु अस्थाई कैंप बनाया जाए - संदीप यादव (संभाग आयुक्त), विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image