उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू

 *उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे*


उज्जैन :- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर उज्जैन जिला मुख्यालय दशहरा मैदान पर मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव आज प्रात: ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करेंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद प्रात: 11 बजे मक्सी रोड एमआर-5 के पास लोडिंग मेटाडोर एसोसिएशन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

********************

*डीएसपी श्री राठौड़ को राष्ट्र्पति पदक*


      उज्जैन :-- संपूर्ण सेवाकाल को देखते हुए  गणतंत्र दिवस के अवसर पर  राष्ट्रपति द्वारा  पुलिस उप अधीक्षक श्री सुरेंद्रपाल सिंह राठौर को  राष्ट्रपति पदक प्रदान  किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह पदक इस वर्ष मध्य प्रदेश  में  12 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला है, जिसमें आरक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के अधिकारी है। उज्जैन जिले श्री सुरेंद्रपाल सिंह राठौड़ उप पुलिस अधीक्षक यातायात को प्रदाय किया गया है ।

********************

*उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले संगठनों के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना*


उज्जैन :-- उपभोक्ता संरक्षण के क्षैत्र में राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक बनाने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनो/व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार दिये जाते है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जाते है। इन पुरस्कार के लिए ऐसे संगठनो एवं व्यक्तियो का चयन कैलेण्डर वर्ष 01 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक की अवधि में किये गये कार्यो एवं हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जावेगा।


इस वर्ष भी राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनो एवं व्यक्तियो को चुना जावेगा, जो उपभोक्ताओ की समस्या एवं शिकायतो के प्रतितोषण के लिए किये गये विशेष प्रयास, आम उपभोक्ताओ की समस्या से जुडे मामलो को उठाना तथा उनके समाधान की दिशा में नवीन दृष्टीकोण अपनाया गया हो। उपभोक्ता संरक्षण के क्षैत्र में अनुसंधान द्वारा उपभोक्ताओ की समस्याओ की समाधान की पहल तथा उपभोक्ताओ को जागरूक बनाने के उद्देश्य से प्रश्न मंच एवं प्रदर्शनियो, संगोष्ठीयो, उपभोक्ता मेला का आयोजन, साहित्य कला एवं जनसंचार के माध्यम का उपयोग, नुक्कड नाटक/कठपुतली एवं अन्य माध्यमो से उपभोक्ताओ के हित में संदेश प्रसारित करना इत्यादि चयन मे मापदण्ड होंगे


राज्य स्तरीय तीन पुरस्कार निम्नानुसार मय प्रशस्ती पत्र के प्रदान किये जावेंगे:-


01.  प्रथम पुरस्कार रूपये मय प्रशस्ति पत्र रूपये 1,11,000/-

02.  द्वितीय पुरस्कार  रूपये मय प्रशस्ति पत्र रूपये 51,000/-

03.  तृतीय पुरस्कार रूपये मय प्रशस्ति पत्र रूपये 25,000/-


प्रदेश के प्रत्येक संभाग में निम्नानुसार तीन पुरस्कार प्रदान किये जावेंगे:-


01. प्रथम पुरस्कार रूपये मय प्रशस्ति पत्र रूपये 21,000/-

02.  द्वितीय पुरस्कार रूपये. मय प्रशस्ति पत्र रूपये 11,000/-

03.  तृतीय पुरस्कार रूपये. मय प्रशस्ति पत्र रूपये 5,000/-


आवेदन करने वाले उपभोक्ता संगठनो को समिति पंजीकरण अधिनियम 1960 या ऐसे किसी अन्य कानुन के तहत पंजीकरण होना आवश्यक संगठन गैर-राजनैतिक ओर गैर-मालिकाना के प्रबंध के अन्तर्गत संचालित हो, संगठन/व्यक्ति द्वारा उपभोक्ता हित में उपभोक्ता फोरम में किये गये प्रयास, ग्रामीण/आदिवासी/पिछडे़ क्षैत्रों में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जावेगी। 


राज्य स्तरीय/संभाग स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदक, व्यक्ति/संस्थाए अपने आवेदन दिनांक 31 जनवरी 2021  तक कार्यालय कलेक्टर खाद्य जिला उज्जैन में स्वीकार किये जावेंगे।


राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए कलेक्टर अपनी अनुशंसा सहित आयुक्त खाद्य को अनुसंशित करेंगे तथा  संभागीय पुरस्कार हेतु आवेदन का चयन संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा। विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। पुरस्कार हेतु आवेदन की प्रक्रिया एवं शर्ते कार्यालयीन समय पर कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा, उज्जैन में देखी जा सकती है।


Popular posts
नेताजी की जयंती पर पैनल कार्यकर्ताओं ने किशोर बाल गृह के बच्चों को अल्पाहार वितरण किया, गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहरसल का अवलोकन कलेक्टर व एसपी ने किया
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
संभाग आयुक्त आनंद शर्मा हुए कार्यमुक्त, ओंकार केमिकल की जांच में मेथेनॉल व क्लोरोफॉर्म जप्त, महाकाल विकास योजना में पुजारी एवं पुरोहितों के सुझाव सम्मिलित होंगे, सांसद विधायक ने संबल योजना की अनुग्रह राशि वितरित की।
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image