8.3 करोड़ परिवार को 3 महीने फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए क्या है कंडीशन

वित्त मंत्री ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक फ्री सिलिंडर मिलेगा. इससे देश के 40 करोड़ रुपये परिवारों को फायदा पहुंचेगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहकों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलता है. हालांकि इस योजना में बदलाव का लाभ 1 अगस्त 2019 से जुड़ने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा. तेल कंपनियों ने जुलाई 2020 तक ईएमआई रिकवरी प्लान टालने का फैसला किया है.


 


योजना के बारे में जानिए


उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहक को एक स्टोव और एक LPG सिलेंडर देती है. इसकी कुल कीमत 3,200 रुपये है. इसमें 1,600 रुपये की सब्सिडी सरकार देती है. वहीं बाकी 1,600 रुपये तेल कंपनियां ग्राहकों को लोन के रूप में देती है. ग्राहकों को इसका भुगतान ईएमआई के रूप में करना होता है. 14.2 किलो का सिलेंडर खरीदने वाले ग्राहकों को पहले 6 रिफिल पर कोई ईएमआई नहीं देना होगा. सातवें रिफिल से ईएमआई की शुरुआत हो जाएगी. उसी तरह, अगर आप 5 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर खरीदते हैं तो शुरुआती 17 रिफिल पर ईएमआई नहीं देना होगा. आपको सब्सिडी की पूरी रकम मिलेगी.


 


उज्जवला योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?




प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए आपको KyC फार्म भर कर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा. PMUY में आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्‍तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है. आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का. PMUY का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं.


उज्जवला योजना के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी?


पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत BPL कार्ड


बीपीएल (BPL) राशन कार्ड


फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)


पासपोर्ट साइज की फोटो


राशन कार्ड की कॉपी


राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र


LIC पालिसी, बैंक स्टेटमेंट


BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट




अन्य जरूरी बातें -






आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए.


आवेदक महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र 18 साल से कम ना हो.


महिला बीपीएल (BPL) परिवार से ही होनी चाहिए.


महिला का एक बचत खाता किसी राष्‍ट्रीय बैंक में होना अनिवार्य है.


आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्‍शन नहीं होना चाहिए.


आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए.




Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image