अब समझ में आई बचपन की

आज कोरोना वायरस ने हमें फिर से अपने संस्कारों की याद दिला दी है, हिंदुस्तान में हमारा धर्म, ज्ञान और उसकी परंपरा हमेशा से समृद्ध रही है. उनका असली महत्व हमें बताया है. वरना हमने तो अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित नियमों को ढकोसला समझ छोड़ दिया था और पश्चिम का अंधा अनुसरण करने लगे थे. आज वक्त है अपनी आंखो पर पड़ी धूल झाड़ने और ये उच्च संस्कार अपने परिवार और बच्चों को देने का, उन्हें वो गाँव की बात साद दिलाने का... 1. आखिर क्यों शौचालय और स्नानघर को निवास स्थान के बाहर होते थे. 2. क्यों बाल कटवाने के बाद या किसी के दाह संस्कार से वापस घर आने पर बाहर ही स्नान करना होता था और बिना किसी व्यक्ति या सामान को हाथ लगाए हुए. 3. क्यों चप्पल या जूता घर के बाहर उतारे जाते थे, उन्हें घर के अंदर लाना निषेध था. 4. क्यों घर के बाहर पानी रखा जाता था और कही से भी घर वापस आने पर हाथ पैर धोने के बाद अंदर प्रवेश मिलता था. 5.क्यों जन्म या मृत्यु के बाद घरवालों को 10 या 13 दिनों तक सामाजिक कार्यों से दूर रहना होता था. 6. क्यों किसी घर में मृत्यु होने पर भोजन नहीं बनता था. 7. क्यों मृत व्यक्ति और दाह संस्कार करने वाले व्यक्ति के वस्त्र शमशान में त्याग देना पड़ता था. 8. क्यों भोजन बनाने से पहले स्नान करना जरूरी था. 9. क्यों स्नान के पश्चात किसी अशुद्ध वस्तु या व्यक्ति के संपर्क से बचा जाता था. 10. क्यों प्रात:काल स्नान कर घर में अगरबत्ती,कपूर,धूप एवम घंटी और शंख बजा कर पूजा की जाती थी. ये सभी वो सवाल हैं जो बचपन में हमारे मन में उठते थे. लेकिन कभी इनका पीछे का असली महत्व हमने समझने की कोशिश नहीं की.समय के साथ लोग इन परंपराओं को मानों भूल ही बैठे थे. लेकिन कोरोना वायरस के देश में खौफ ने सभी को इनका स्मरण करा दिया. लोगों को ये एहसास हुआ है कि जिन परंपराओं को वो भूल बैठे थे आज उन्हीं परंपराओं को अपनाकर वो अपने आपको सुरक्षित कर पा रहें हैं. आज लोगों को अपनी बचपन की बात, गाँव की बात याद आ गईं हैं. 


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image