जानिए कोरोना वायरस की लाइफ के बारे में

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लएचओ) की तरफ से कहा गया है कि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कोविड-19 कितनी देर तक सतह पर जिंदा रह सकता और उसे जिंदा रखने में कौन सी वजहें जिम्‍मेदार हैं। डब्‍लूएचओ ने यह भी कहा है कि यह वायरस दूसरे वायरस की ही तरह बर्ताव करता है। डब्लूएचओ के मुताबिक, 'कई अध्‍ययनों से यह बात पताचलती है कि कोविड-19 सतह पर कुछ घंटों या फिर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है।' डब्‍लूएचओ के मुताबिक सतह पर वायरस कब तक जिंदा रहेगा यह अलग-अलग स्थितियों पर निर्भर है जैसे सतह किस तरह की है या फिर तापमान कैसा या वातावरण में उमस किस तरह की है।



 

किस तरह की सतह पर कितनी लाइफ -

अमेरिका के नेशनल हेल्‍थ इंस्‍टीट्यूट (एनआईएच) के वायरोलॉजिस्‍ट नीलत्‍जे वैन डोरेमालेन की तरफ से एक स्‍टडी इस बात पर की गई थी कि वायरस अलग-अलग सतह पर कितनी देर तक जिंदा रह सकता है। यह स्‍टडी न्‍यू इंग्‍लैंड जनरल ऑफ मेडिसन में 17 मार्च को पब्लिश हुई थी। इस स्‍टडी के मुताबिक वायरस हवा में तीन घंटे तक रह सकता है। जबकि कार्डबोर्ड पर इसकी जिंदगी 24 घंटे तक होती है और किसी भी प्‍लास्टिक या स्‍टील की सतह पर वायरस की जिंदगी दो से तीन दिन तक रहती है।


नौ दिनों तक भी रह सकता है जिंदा -

एक और स्‍टडी जनरल हॉस्पिटल ऑफ इंफेक्‍शन की तरफ से हुई थी। इस स्‍टडी में कहा गया था कि कोरोना वायरस की जिंदगी धातु, शीशे या फिर प्‍लास्टिक पर नौ दिनों तक रह सकती है। डब्‍लूएचओ की तरफ से सलाह दी गई थी कि अगर आपको लगता है कि सतह किसी वायरस से संक्रमित है तो इसे साधारण कीटाणुनाशक से साफ कर लीजिए ताकि वायरस खत्‍म हो जाए। डब्‍लूएचओ की तरफ से कहा गया है, 'अपने हाथों को या तो एल्‍कोहल आधारित सैनिटाइजर से साफ करें या फिर उसे साबुन और पानी से अच्‍छे से साफ करें। अपनी आंखों, मुंह या फिर नाक को छूने से बचें।'


 



 

Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image