उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने वीडियो अपील जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि वे को कोरोना वायरस से बचने के लिए 24 मार्च को आ रही भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए उज्जैन के विभिन्न घाटों पर ना पहुंचे और ना ही यात्रा करें। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस एक दसरे से संपर्क के कारण फैलता है। इसलिए भतडी अमावस्या पर स्नान को टाल दें। कलेक्टर ने साथ ही आज 22 मार्च को जनता कयूं को भी सफल बनाने की आमजन से अपील की है। उन्होंने कहा है कि घर पर रहें और सरक्षित रहें।
कलेक्टर ने भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए उज्जैन नहीं आने की अपील की