क्या दिग्विजय भी चुकाएंगे सिंधिया के बगावत की कीमत, जा सकती है सीट ?


° दिग्विजय सिंह की राज्यसभा की राह में कांटे ही कांटे


° फूल सिंह बरैया को कांग्रेस का प्रथम कैंडिडेट की मांग


 


कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाला चुनाव फिलहाल स्थागित हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसमें सबसे बड़ी चिंता अब कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की है, जिन्हें राज्यसभा में जाने से रोकने के लिए उनकी विरोधी लॉबी सक्रिय हो गई है. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते कमलनाथ की सत्ता जा चुकी है और अब दिग्विजय सिंह की राज्यसभा सीट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.


कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के विरोधी गुट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इस बात का संदेश दिया है कि फूल सिंह बरैया को पार्टी अगर प्रथम वरियता देती है तो इससे अनुसूचित जाति और आदिवासी समुदाय को साधने का सियासी फायदा मिल सकता है. हालांकि, फूल सिंह बरैया का कहना है कि हम से ज्यादा दिग्विजय सिंह का राज्यसभा जाना जरूरी है.


दरअसल मध्य प्रदेश में पहले कांग्रेस की स्थिति ऐसी थी कि दो राज्यसभा सीटें मिलनी तय थीं. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद गणित बिगड़ गया है. मौजूदा विधायकों के लिहाज से कांग्रेस को अब एक और बीजेपी को दो राज्यसभा सीटें मिलने की संभावना है. ऐसे में दिग्विजय विरोधी गुट ने उन्हें राज्यसभा में जाने से रोकने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं.


कांग्रेस के जिन 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया है, उनमें ज्यादातर सिंधिया के दुर्ग ग्वालियर-चंबल संभाग क्षेत्र के हैं. कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के उम्मीद फूल सिंह बरैया भी इसी चंबल इलाके से हैं और दलित समुदाय से आते हैं. यह पूरा इलाका दलित बहुल माना जाता है. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों से रिक्त हुईं विधानसभा सीटों पर आगे उपचुनाव होने हैं.


ऐसे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एक लॉबी पार्टी हाईकमान को उपचुनाव में दलित और आदिवासियों को वोट के गणित का फायदा बताते हुए भूल सिंह बरैया को राज्यसभा में भेजने की बैटिंग कर रही है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अखंड प्रताप सिंह ने शीर्ष नेता को पत्र लिखकर मांग की है कि फूल सिंह बरैया को राज्यसभा में भेजने के लिए प्राथमिकता में पहले प्रत्याशी के रूप में विधायकों से उन्हें वोट देने को प्रेरित करना चाहिए.


वहीं, कांग्रेस से राज्यसभा प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने बातचीत करते हुए कहा, 'हमें भी सुनने में आया है कि कांग्रेस में ही कुछ लोगों ने कहा है कि मेरे राज्यसभा जाने से मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में दलित-आदिवासी वोटों का फायदा होगा. ऐसे में पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन मौजूदा राजनीतिक माहौल में हमसे कहीं ज्यादा दिग्विजय सिंह का राज्यसभा जाना जरूरी है.'


दिलचस्प बात यह है कि फूल सिंह बरैया को कांग्रेस में लाने का काम दिग्विजय सिंह ने ही किया है. बरैया ने लोकसभा चुनावों के पहले कमलनाथ की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा था. बरैया किसी जमाने में बहुजन समाज पार्टी के साथ भी रहे हैं. दलित वर्ग के साथ-साथ चंबल संभाल इलाके से भी आते हैं. ऐसे में कांग्रेस की एक लॉबी बरैया के कंधे के जरिए दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रही है. ऐसे में देखना है कि कांग्रेस के इस शह-मात के खेल में कौन बाजी मारता है.


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image