मौलाना पर एफआईआर


देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.  दिल्ली,महाराष्ट्र और तमिलनाडु में आज भी कोरोना के नए मामले आए. महाराष्ट्र में 5 और कोरोना में 7 मामले आए हैं. दिल्ली सहित देशभर में मरीजों की संख्या 1360 हो गई है, जिसमें 40 की मौत हो चुकी है, जबकि 141 ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मौलाना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मौके पर डॉक्टरों की एक टीम डेरा डाले हुए है. नगर निगम के कर्मचारी यहां पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।


 


दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मौलाना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मौके पर डॉक्टरों की एक टीम डेरा डाले हुए हैं. नगर निगम के कर्मचारी यहां पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. साथ ही यहां पर ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है.
मौके पर मौजूद डॉक्टर वीके मोंगा ने आजतक से बातचीत में कहा कि यह बेहद ही खतरनाक स्थिति है. सवाल यह है कि आखिर इतने लोग इकट्ठे कैसे हो गए और जाहिर तौर पर ऐसे में संक्रमण कई जगह पर ट्रांसफर हुआ होगा. यह भी सुनने में आ रहा है कि कुछ विदेशी भी थे और कुछ लोग वहां से अंडमान निकोबार द्वीप और दूसरी जगहो पर गए हैं निजामुद्दीन के मरकज में शामिल जमात में से 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी. मरने वालों में तेलंगाना से लेकर कश्मीर तक पहुंचे लोग हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित जमात के मरकज मामला तब खुला, जब दिल्ली में 64 साल के एक शख्स की मौत हुई.
इसके बाद पूरा अमला हरकत में आया और पूरे सेंटर को खाली कराया गया. इस मरकज में 15 देशों के लोग मौजूद थे. अब सरकार हर उस शख्त की तलाश कर रही है, जो मरकज में शामिल हुए या फिर उनके संपर्क में आए. तेलंगाना और तमिलनाडु में 1200 से अधिक लोग क्वारनटीन भी किए गए है


Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image