उज्जैन । सब्ज़ी मंडियां बंद कर दी गई हैं और अब ठेलों के माध्यम से सब्ज़ी फल विक्रय होगा, इस लिए फल सब्ज़ी के ठेले लगाने वालों का सर्वे करने हेतु आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने जोनवार निगम कर्मचारियों को तैनात किया है, इन कर्मचारियों का मार्गदर्शन आयुुुक्त ऋषि गर्ग ने किया ।आयुक्तत निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा सब्ज़ी और फल के ठेले वालों को परिचय पत्र जारी किए गए हैं । ज़ोन क्षेत्रों में राशन और सब्ज़ी के लोडर विक्रय वाहन अधिकृत किए जा कर रवाना किए जा रहे हैं ।
सब्जियों की होगी होम डिलीवरी