सहायता के लिए ऐप डाउनलोड करें


कोरोना वायरस से बचाव के के लिए उज्जैन शहर में लागू किया कर्फ्यू के  दौरान  नागरिकों को आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा   'फर्स्ट हेल्प ' नाम से एक ऐप बनाया गया है .इस ऐप को इंटरनेट लिंक  से डाउनलोड किया जा सकता है ।ऐप इंस्टॉल करने के लिए first help.in   से एप  डाऊनलोड करे । सेटिंग में जाकर  allow  का बटन प्रेस करें इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें तो मोबाइल में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा ।


     फर्स्ट हेल्प एप के माध्यम से वीडियो कॉल कर  डॉक्टरी सहायता प्राप्त की जा सकेगी । साथ ही  ऐप में आपातकालीन नंबर, कोरोना पीड़ित का पंजीयन ,डॉ डॉक्टर के, हेल्पलाइन नंबर ,भोजन पैकेट पेयजल दवाइयां आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है व्यक्ति अपने स्वास्थ्य व इलाज की प्रोफाइल बनाकर भी ऐप पर रख सकते हैं। यदि कोई आपात स्थिति बनती है तो ऐसे में केवल इमरजेंसी बटन दबाकर ही मेडिकल टीम को बुलाया जा सकेगा ।स्मार्ट सिटी  द्वारा  तैयार  करवाया गया   यह ऐप न केवल नागरिकों की मदद करेगा बल्कि प्रशासन को भी इससे सहायता मिलेगी। ऐप से मिलने वाली सूचना के आधार पर प्रशासन संदिग्ध मरीज के घर पहुंचकर जांच कर सकेगा। यह एक निशुल्क ऐप  है  । उज्जैन में इसका प्रयोग  यदि सफल रहता है तो देश के अन्य शहरों में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री प्रदीप जैन ने बताया कि यह ऐप नागरिकों की हर तरह से मदद करेगा ।


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image