उज्जैन, कोरोना संदिग्ध तीन महीने की मासूम बच्ची की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजें

                                                 प्रतीकात्मक फोटो


 



  • अब तक 34 मरीजों के सैंपल भेजे, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

  • 13 नए कोरोना संदिग्ध मरीज भी मिले, इनकी रिपोर्ट आना बाकी





उज्जैन. शहर में कोरोना संदिग्ध लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 13 नए मरीज ऐसी मिले, जिन्हें कोरोना संक्रमण हो सकता है, अभी इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। इसमें तीन माह की एक बच्ची भी थी, जिसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई। यह सांस लेने में तकलीफ के चलते आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्ची का परिवार उज्जैन जिले के उन्हेल का रहने वाला है। बच्ची की मौत के बाद क्षेत्र में कोरोना को लेकर खौफ का माहौल है। शुक्रवार को उज्जैन में कोई नया कोरोना संक्रमित पॉजिटिव नहीं मिला। अब तक स्वास्थ्य विभाग 118 लोगों को होम आइसोलेट कर चुका है।


अब तक स्वास्थ्य विभाग को 410 लोगों की सूची प्राप्त मिली है
सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया प्रशासन की तरफ से जांच के लिए 410 लोगों की सूची प्राप्त हुई थी। इनमें से शुक्रवार तक आरआरटी की टीम ने 159 लोगों की जांच कर ली। इनमें से लक्षणों के आधार पर 118 लोगों को होम आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है, जबकि नए 13 मरीजों को माधवनगर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।


अब तक जिले के 34 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे। इनमें से 11 की रिपोर्ट आई है। 11 में से 9 नेगेटिव और 2 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव में राबिया बी और उनके पुत्र कमरुद्दीन शामिल है। कमरुद्दीन का इलाज इंदौर में चल रहा है। राबिया बी के परिवार के बाकी 10 लोग भी कोरोना संदिग्ध है। इनका इलाज उज्जैन और इंदौर के अस्पतालों में चल रहा है। जांच रिपोर्ट आना बाकी है।





Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image