उज्जैन (नगर प्रतिनिधि)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 28 मार्च को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है - उज्जैन में 28 मार्च तक 287 संदिग्ध व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। 183 को होम आइसोलेशन में भेजा | कोरोना के संक्रमण के 28 मार्च तक 41 संदिग्ध केस की जांच की गई। छह नये मरीजों को माधव नगर अस्पताल में आइसोलेशन के लिये भर्ती कराया गया। लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है - आज 28 मार्च तक लिये गये सेम्पल की संख्या 41 है। आज 28 मार्च तक नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 20 है। आज पाजिटिव आये सेम्पल की संख्या एक है। आज जो पाजीटिव आया है वह राबियाबी का पोता है एवं पूर्व में इन्दौर में भर्ती पाजीटिव मरीज कमालउद्दीन का पुत्र है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या एक है।
उज्जैन में जाने आज कितने हुए कोरोना से संदिग्ध ।