आरडीगार्डी के 4 चिकित्साकर्मी के  विरुद्ध प्रकरण दर्ज, उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव 102


उज्जैन :- मध्यप्रदेश शासन द्वारा निजी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों पर आवश्यक सेवा अधिनियम लागू किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति यदि सेवा देने से मना करता है या अनुपस्थित रहता है तो उसके विरुद्ध एस्मा के  तहत  कार्रवाई की जाती है । आवश्यक सेवा अधिनियम  के तहत आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चार   चिकित्साकर्मियों  के ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण प्रकरण दर्ज किया गया है ।  जिनके  विरुद्ध  प्रकरण  दर्ज  किया  गया  है  उनमें सचिन बामनिया ,विकास कुमार वर्मा,उदय  पंवार  और  राजेश मालवीय शामिल है। यह जानकारी एसडीएम श्री जगदीश मेहरा द्वारा दी गई  वहीं उज्जैन में  कोरोना  पाजेटिव की संख्या 100 पार कर 102 पर पहुँच गई है जैसे जैसे पाजेटिव मरीजो की संख्या में व्रद्धि हो रही है प्रशासन की चिंता बड़ती ही जा रही है


Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image