काबा व मदीना बंद हो गए तो मस्जिदे  क्यो नही-- जावेद अख़्तर


                                           फ़ाइल फ़ोटो


गितकार जावेद अख्तर ने लॉक डाउन के बावजूद मस्जिदों के खुले रहने पर निशाना साधा है और कहा कि अगर काबा और मदीना बंद हो सकता है तो भारत की मस्जिदें क्यों नही..? भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल 8 लोगों की इस वायरस से मौत के बाद चिंता और बढ़ गई है। इस बीच गीतकार जावेद अख्तर ने लॉक डाउन के बावजूद मस्जिदों के खुले रहने पर निशाना साधा है और कहा कि अगर काबा और मदीना बंद हो सकता है तो भारत की मस्जिदें क्यों नही.....?
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने स्कॉलर ताहिर महमूद साहब ने दारुल उलूम देवबंद से कोरोना वायरस के खत्म होने तक सभी मस्जिदों को बंद करने के लिए फतवा जारी करने को कहा है। मैं महमूद साहब की इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। अगर काबा और मदीना बंद हो सकते हैं तो भारत की मस्जिदें क्यों नहीं? हालांकि इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। तमाम यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि आखिर फ़तवे की जरूरत क्यों? क्या मस्जिदों को बंद करने के लिए सरकार का निर्देश काफी नहीं है?
दिलीप कुमार सारंगी नाम के एक ट्विटर यूजर ने जावेद अख्तर से सवाल किया, ‘आखिर फतवा क्यों? सरकार ने तो लॉक डाउन का आर्डर दिया है, क्या इन लोगों के लिए सरकार का निर्देश मान्य नहीं है?’ इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा ‘थोड़ा कॉमन सेंस और धैर्य रखो भाई…क्या तुम नहीं देखना चाहते कि वे इस अपील का कैसे उत्तर देते हैं। कम से कम मैं तो जानने को उत्सुक हूं…’।


साभार -जनसत्ता


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image