काबा व मदीना बंद हो गए तो मस्जिदे  क्यो नही-- जावेद अख़्तर


                                           फ़ाइल फ़ोटो


गितकार जावेद अख्तर ने लॉक डाउन के बावजूद मस्जिदों के खुले रहने पर निशाना साधा है और कहा कि अगर काबा और मदीना बंद हो सकता है तो भारत की मस्जिदें क्यों नही..? भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल 8 लोगों की इस वायरस से मौत के बाद चिंता और बढ़ गई है। इस बीच गीतकार जावेद अख्तर ने लॉक डाउन के बावजूद मस्जिदों के खुले रहने पर निशाना साधा है और कहा कि अगर काबा और मदीना बंद हो सकता है तो भारत की मस्जिदें क्यों नही.....?
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने स्कॉलर ताहिर महमूद साहब ने दारुल उलूम देवबंद से कोरोना वायरस के खत्म होने तक सभी मस्जिदों को बंद करने के लिए फतवा जारी करने को कहा है। मैं महमूद साहब की इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। अगर काबा और मदीना बंद हो सकते हैं तो भारत की मस्जिदें क्यों नहीं? हालांकि इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। तमाम यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि आखिर फ़तवे की जरूरत क्यों? क्या मस्जिदों को बंद करने के लिए सरकार का निर्देश काफी नहीं है?
दिलीप कुमार सारंगी नाम के एक ट्विटर यूजर ने जावेद अख्तर से सवाल किया, ‘आखिर फतवा क्यों? सरकार ने तो लॉक डाउन का आर्डर दिया है, क्या इन लोगों के लिए सरकार का निर्देश मान्य नहीं है?’ इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा ‘थोड़ा कॉमन सेंस और धैर्य रखो भाई…क्या तुम नहीं देखना चाहते कि वे इस अपील का कैसे उत्तर देते हैं। कम से कम मैं तो जानने को उत्सुक हूं…’।


साभार -जनसत्ता


Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image