कोरोना का अन्धकार


*नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया, जिसमें उन्होने कहा कि कोरोना से जो अंधकार पैदा हुआ है उससे हमें उजाले की ओर बढ़ना है । इसको पराजित करने के लिये इस रविवार को हमको मिलकर कोरोना के संकट को चुनौती देनी है । 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है । रात 9 बजे आप सबके 9 मिनट चाहता हूं । घर की सभी लाइट्स बंद करके बाहर खड़े रहकर मोमबत्ती, दिया, टोर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं ।
मोदी ने कहा कि इससे यह उजागर होगा कि हम सब मिलकर साथ लड़ रहे हैं । यह संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं । कि कोई भी अकेला नहीं है ।आपने जिस प्रकार कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वह पूरी दुनिया के लिये मिसाल बन गया।जनता कर्फ्यू हो थाली बजाने का कार्यक्रम हो, देश की सामूहिक शक्ति का अहसास कराया । Lockdown के समय आपकी यह सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है ।हम अपने अपने घरों में ज़रूर है लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है । 130 करोड़ लोगों की शक्ति हर किसी का संबल है ।मोदी ने कहा कि हम अपने अपने घरों में ज़रूर है लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है । 130 करोड़ लोगों की शक्ति हर किसी का संबल है । सबवे मिल कर हालात सभंलने की कोशिश की। 5 अप्रैल को पूरे देश मे रात 9 बजे 9 मिनिट सब लाईटे बंद कर घर की बालकनी या मोमबत्ती,दिया,मोबाईल लाईट या टार्च जलाये। मोदी ने देशवासियो से कोरोना हराने 5 अप्रैल को मागे 9 मिनट


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image