कोरोना रैपिड टेस्ट 6.5 लाख कीट भारत आई


नई दिल्ली. कोरोनावायरस के देश में बढ़ते प्रकोपो को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा चीन के गुआंगझो से साढ़े छह लाख टेस्ट किट लेकर विशेष विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया है।  भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय सभी प्रदेशों में आवश्यकतानुसार कीटे भेजेगा  इनमें साढ़े पांच लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट हैं। रैपिड किट से जांच करके सिर्फ 15 मिनट में मरीज के संक्रमित होने का पता लगाया जा सकेगा। यह जांच ब्लड की बूंद से की जाती है। देश में अभी की जा रही आरटी-पीसीआर जांच में गले या नाक से स्वाब लिया जाता है। इसमें रिपोर्ट आने में कम से कम 5 घंटे लगते हैं।
रैपिड टेस्ट नतीजे जल्दी देता है, लेकिन सटीक कम
रैपिड टेस्ट में एक कमी है। दरअसल, शरीर में अगर कोरोनावायरस है, लेकिन उस पर एंडीबॉडीज ने असर नहीं डाला तो रैपिड टेस्ट नेगेटिव आता है। यानि वायरस की मौजूदगी है, लेकिन पता नहीं चलेगा। ऐसे में उस व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण बाद में उभर सकते हैं और तब तक वह दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है। इससे उलट आरटी-पीसीआर टेस्ट में नतीजे बिल्कुल सटीक आते हैं।
आरटी-पीसीआर v/s रैपिड टेस्ट
रैपिड टेस्टआरटी-पीसीआर टेस्टकैसे होता हैखून की बूंद सेगले या नाक की स्वाब सेकहां होता हैमौके परलैब मेंरिपोर्ट कितनी देर में10-15 मिनट में5-10 घंटे मेंखर्च400-500
4000-4500
सटीककमज्यादा
आज 374 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार 668 हो गई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 165, गुजरात में 105, मध्यप्रदेश मे 42, राजस्थान में 25, उत्तरप्रदेश में 19 और पश्चिम बंगाल में 18 मरीज मिले। बुधवार को 882 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजे तक देश में 12 हजार 380 संक्रमित हैं। इनमें से 10 हजार 477 का इलाज चल रहा है। 1 हजार 488 लोग ठीक हुए हैं और 414 की मौत हुई है।
मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का केस
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ दर्ज एफआईआर में सरकारी वकील की सलाह पर गैर-इरादतन हत्या की धारा जोड़ी गई है। अब उसे थाने से जमानत नहीं मिल सकेगी। वह कोट से ही जमानत ले पाएगा। गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया तो 10 साल की जेल होगी। आरोप है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जमाती देश के कई हिस्सों में गए, जिससे कोरोना संक्रमण फैला और लोगों की मौत हुई।


Popular posts
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image