उज्जैन :-कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र जनसापुरा में आज कोरोना(covid-19) प्रतिबंधित क्षेत्र के लोगों का इलाज करते हुए झोलाछाप डॉक्टर जमीर अहमद पिताजी अत्तार मोहम्मद उम्र 55 वर्ष निवासी हेलावाड़ी को दवाइयों व चिकित्सा उपकरण के साथ जीवाजीगंज पुलिस द्वारा धारा 188, लॉक डाउन का उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया है झोलाछाप डॉक्टर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रतिबंधित क्षेत्र के लोगों का इलाज करते पाया गया इस गिरफ्तारी के संबंध में जीवाजीगंज टीआई श्री मंडलोई से जानकारी प्राप्त की ।
टीआई श्री मंडलोई ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर बिना शासन प्रशासन की अनुमति के किसी भी प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती । उक्त चिकित्सक धारा 188 लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया है
कोरोनाटाइन क्षेत्र से झोलाछाप चिकित्सक गिरफ्तार