भोपाल:- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है इंदौर, मुरैना, रतलाम, भोपाल , खरगोन, देवास, बड़वानी खंडवा ,होशंगाबाद, विदिशा एवं जबलपुर आदि जिले रेड झोन में होकर हॉटस्पॉट बन चुके हैं विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को 8 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठा सकते थे किन्तु देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर कोरोना संकट को लेकर नो राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर सुझाव एवं उनके समाधान पर चर्चा की किंतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा होना बाकी है सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कुछ दिन तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात कर सकते हैं। वैसे जहां-जहां प्रदेशों में कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है वहां के मुख्यमंत्री भी 8 से 15 दिनों तक लॉक डाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं
मध्यप्रदेश में 8 दिनों के लिए बड़ सकता है लॉकडाउन