इन्दौर के टाट पट्टी बाखल एरिया में गत दिवस हुई घटना पर दोषियों की वीडियो फ़ुटेज के माध्यम से पहचान कर ली गई है। इंदौर डी आई जी श्री हरिनारायण मिश्रा ने मुख्य दोषी सहित 4 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है। इनके ख़िलाफ़ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित स्वास्थ्य कर्मियों पर पत्थर से हमला कर मारपीट तथा अभद्र व्यवहार करने पर इंडियन पैनल कोड की धारा 186 , 188 और 353 के तहत FIR दर्ज की गई है. श्री मिश्रा ने बताया है कि छतरी पूरा पुलिस ने जिन साथ लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें मोहम्मद मुस्तफा पिता हाजी मोहम्मद, नौशाद अहमद कादरी पिता मुस्ताक अहमद, मोहम्मद गुलरेज पिता हाजी अब्दुल हाजी, शाहरुख पिता फिरोज, मुबारिक पिता इसाक खान, सोया पूर्व सोबी पिता मुख्तियार और मधु उर्फ मजीद पिता अब्दुल गफ्फार आदि दस दोषियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है. श्री मिश्रा ने बताया है कि इंदौर में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी पुलिस के साइबर सेल की नज़र है गत दिवस आज़ाद नगर क्षेत्र में एक वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन पर अफ़वाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है।
पत्थरबाजो कि गिरफ्तारी हुई