/उज्जैन। उज्जैन जिलें मे कई दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की शुरूआत 7 कोरोना पॉजिटिव के साथ हुई। इसी के साथ कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 126 पहुँच चुका है।डॉ. एच.पी.सोनानिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मिली 122 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में से 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, उन्हें क्वारेंटाइन करने के साथ ही मरीज के परिजनों के अलावा क्षेत्र के रहवासियों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजने की प्रक्रिया भी की जा रही है, इस कारण अब भी सैकड़ों सैंपलों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 126 है। उज्जैन जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है
उज्जैन में कोरोना का कहर,7 मरीज पाजेटिव, कुल126 ,