कोरोना की नई जंग--स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर करेगी जाँच

नई दिल्ली:-महामारी से निपटने के लिए सरकार की नई रणनीति के तहत रेड जोन जिलों में माइक्रो (छोटे) कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों की पहचान कम समय में बेहतर तरीके से करना है। ये जोन गलियों, मोहल्ले या सोसायटी में बनाए जाएंगे। *इन इलाकों में चिकित्साकर्मियों की टीमें घर-घर सर्वे करेंगी*। 


शुक्रवार को केंद्रीय सवास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने बताया, 733 जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। रेड और ऑरेंज जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह जारी रहेगी। इन्हीं जिलों में अब छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। कंटेनमेंट जोन में एक बफर जोन भी होगा। इसके दायरे में यह पूरा इलाका होगा। 
बफर जोन में भी आने वाले सभी सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लखण ग्रस्त फ्लू रोगी और सांस के रोगियों की पहचान कर उनकी कोविड जांच कराई जाएगी। इन जोन में आईसीएमआर द्वारा पहले से तय प्रोटोकॉल के अनुसार लोगों की कोरोना जांच भी हो सकेगी। 
उन्होंने कहा कि अब लड़ाई प्रसार की चेन को ब्लॉक करने की है। इसके लिए हर संभावित संक्रमित और उसके संपर्क में कौन-कौन आया, उन सभी का पता लगाने का अभियान छेड़ा जाएगा। संक्रमित मरीज किन-किन इलाकों में हैं, उसका विश्लेषण किया जाएगा।
*इसकी पूरी कमान जिला प्रशासन के पास रहेगी। 21 दिन में अगर कोई नया केस नहीं आता है तो उसे ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया जाएगा*। ऐसे में अब कठोर मानदंड लागू करने के साथ *स्पेशल टीमें भी तैनात की जाएंगी। यही टीमें घर-घर जाकर जांच करेंगी।* चिकित्सीय प्रबंधन, जांच और सर्वे इत्यादि पर इन टीमों का फोकस होगा।


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image