उज्जैन। उज्जैन शहर में एवं जिले में कोरोना संक्रमक थम नहीं रहा है उज्जैन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महावीर खंडेलवाल के अनुसार आज दिनांक 28 मई दोपहर को 10 मरीज पाजेटिव तथा सायंकालीन बुलेटिन में 19 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि हुई है उज्जैन शहर के 17 महिदपुर के 2 मरीज पाजेटिव है प्रतिदिन पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है वही जिले में कोरोना संक्रमक के पॉजिटिव की संख्या 658 एवं मृतकों की संख्या 55 है।
आज शाम आए कोरोना पॉजिटिव की संख्या - 19
अब तक जिले के कोरोना पॉजिटिवो की संख्या - 658
जिले के कोरोना मृतकों की संख्या - 55
अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या - 302
एक्टिव मरीज़ो की संख्या - 301
जानिए आज सायंकाल के 19 पाजेटिव केस कहां कहां के हैं।