उज्जैन:- उज्जैन शहर में एवं जिले में कोरोना संक्रमक थम नहीं रहा है उज्जैन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महावीर खंडेलवाल के अनुसार आज दिनांक 31 मई को सायंकालीन बुलेटिन में उज्जैन शहर के 06 मरीज पाजेटिव है प्रतिदिन पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है वही जिले में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 57 है एवं उज्जैन जिले में कुल पाजेटिव मरीजों की संख्या 676 हो गई है।
जानिए आज सायंकाल के 06 पाजेटिव केस कहाँ कहाँ के है।
11 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो कर घर को लोटे
ऑरडीगार्डी मेडिकल कालेज से 8 सभी उज्जैन शहर से तथा पीटीएस से 3 लोगों ने उज्जैन शहर का 1 तथा महिदपुर से 2 मरीज स्वस्थ होकर कोरोना को हराया घर पहुंचे है।