उज्जैन में अभी भी नही थम रहा कोरोना का कहर, 16 नए पॉजिटिव


उज्जैन। उज्जैन में नही थम रहा है कोरोना का कहर 16 पाजेटिव मरीज आज  सुबह की बुलेटिन में पुष्टि हुई है,जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसया गवली सिन्हा के अनुसार आज  प्रातकाल तक कोरोना वैश्विक महामारी के पॉजिटिव मरीजों की  कुल संख्या 235 के साथ आज प्रातःकाल बुलेटिन के अनुसार आये पॉजिटिव की संख्या 16 है एवं कुल मृतको की संख्या 45


कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की जानकारी दिनांक 9.5.20 के प्रात:9.00 बजे तक की स्थिति में
8+8=16


क्रमांक 1 से लेकर 8 तक सभी लोग एक ही परिवार के हैं
जगदीश गली थाना जीवाजीगंज
1 मनोरमा पति मोतीलाल कंकरिया 78 
 2 प्रमिला कनेरिया पति प्रमोद कंकरिया उम्र 57 साल 
3 अक्षत कंकरिया  पिता प्रमोद कंकरिया उम्र 27 साल
4 खनक खनक एरिया पिता प्रवीण 18 वर्ष 
5 नवीन पिता मोतीलाल कंकरिया 50 शान 
6 भावना पति प्रवीण कंकरिया 45 साल 
7 प्रियांशु पिता नवीन कंकरिया 22 साल
 8 नेहा काकरिया पति सचिन उम्र 25 वर्ष निवासी जगदीश गली 
9 निरंजन पिता बाबूलाल उम्र 62 वर्ष निवासी अब्दाल पुरा थाना जीवाजी गंज


थाना कोतवाली
10 सुरेंद्र पिता शंकरलाल उम्र 55 वर्ष निवासी बहादुर गंज थाना कोतवाली उज्जैन
11 अमिता पति नागेंद्र मेहता उम्र 46 वर्ष निवासी मिर्जा नईम बैग मार्ग तेलीवाड़ा थाना कोतवाली


थाना चिमनगंज
12 हरगोविंद पिता रामचंद्र उम्र 28 वर्ष निवासी ढांचा भवन थाना चिमनगंज 
13 युवान पिता हरगोविंद उम्र 4 वर्ष निवासी ढांचा भवन थाना चिमनगंज 
14 गौरी पति हरगोविंद उम्र 25 साल निवासी ढांचा भवन थाना चिमनगंज


15 डॉ अनुग्रह दुबे पिता अशोक उम्र 36 वर्ष (डाँ. आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज) हाल निवासी शिवांश पैराडाईज थाना चिमनगंज मंडी


थाना माधव नगर
16 बाबूलाल बंसकर पिता मंगल निवास उम्र 44 साल निवासी महानंदा सेक्टर A उज्जैन थाना माधव नगर


Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image