उज्जैन में कोरोना मरीजो की संख्या 210 हुई, पूरे जिले मे 284

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि 13 मई के हेल्थ बुलेटिन में   त्रुटिवश महिदपुर की एक महिला जिनका उज्जैन के   अस्पताल में उपचार चल रहा है को उज्जैन के मरीजों में काउंट करके संख्या 201   दर्शा  दी गई थी तथा महिदपुर के मरीजों की संख्या 5 बताई गई थी । 14 मई को जारी बुलेटिन में  उक्त  त्रुटि को ठीक कर दिया गया है । इस कारण से उज्जैन में नए आए 10  पॉजिटिव  मरीजों  के साथ उज्जैन  की संख्या  210  एवम   महिदपुर के  कोरोना पॉजिटिव  मरीजो की संख्या 0 6 दर्शाई  गई  है । आजकल कोरोना के मरीजों की सूची थाना वॉइस इस प्रकार है कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की जानकारी दिनांक 14.05.20 के 21:00 बजे तक की स्थिति में


थाना चिमनगंजमण्डी 


1 भावना शर्मा पिता हरिओम शर्मा 39 साल नि0 166 नागेश्वर धाम कॉलोनी उज्जैन 


थाना महाकाल
2  महेशचन्द्र पिता कन्हैयालाल जैन उम्र 62 साल नि0 1/26 बेगमपुरा उज्जैन


3  पुजा पिता राजेश राठोर उम्र 23 साल नि0 102 बेगमबाग उज्जैन


4 हलिमा पति खुरशिद उम्र 45 साल नि0 नागौरी मोहल्ला उज्जैन


5  शबीना बी पति अब्दुल रज्जाक उम्र 38 साल नि0 नलिया बाखल सबजीमण्डी के पास उज्जैन 



थाना देवासगेट


6  लक्ष्मण पिता भैरूलाल परमार उम्र 60 साल नि0 10 पटेलगली मालीपुरा उज्जैन


7  माधुरी पति शैलेन्द्र परमार उम्र 30साल नि0  सदर


थाना जीवाजीगंज


8  जियान मुस्तफा पिता नाने अली उम्र 57 साल नि0 13, जैन कालोनी नयापुरा उज्जैन


9  लक्ष्मी पति रामेश्वर उम्र 50 साल नि0 नामदारपुरा उज्जैन 


थाना कोतवाली 


10  हरिराम पिता रामदास उम्र 60 साल नि0 बहादुरगंज उज्जैन



Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image