उज्जैन। उज्जैन शहर में एवं जिले में कोरोना संक्रमक थम रहा है यह शुभ संकेत कोरोना के पाजेटिव के पुस्टि से होती है वैसे भी उज्जैन में लॉक डाउन पांच प्रारंभ होकर उज्जैन का बाजार खुल चुका है उज्जैन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महावीर खंडेलवालके अनुसार आज दिनांक 2 जून को सायंकालीन बुलेटिन में उज्जैन शहर के 02 मरीज पाजेटिव है प्रतिदिन पॉजिटिव की संख्या कम होती जा रही है वही जिले में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 58 है एवं उज्जैन जिले में कुल पाजेटिव मरीजों की संख्या 680 हो गई है।
जानिए आज सायंकाल के 04 पाजेटिव केस कहाँ कहाँ के है। साथ ही आज 20 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर की ओर लौटे हैं पीटीएस बिल्डिंग से 9 एवं आरडी गार्डी हॉस्पिटल से 11 कुल 20 मरीज।