उज्जैन। उज्जैन शहर में एवं जिले में कोरोना का संक्रमण थम नही रह है उज्जैन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महावीर खंडेलवाल के अनुसार आज दिनांक 8 जून को सायंकालीन बुलेटिन में उज्जैन जिले के 06 मरीज पाजेटिव है सभी उज्जैन शहर के है प्रतिदिन पॉजिटिव की संख्या कम होती जा रही है वही जिले में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 64 है एवं उज्जैन जिले में कुल पाजेटिव मरीजों की संख्या 731 हो गई है वही 4 मरीज स्वस्थ होकर घर की ओर रवाना हुए
जानिए 6 मरीज जो पॉजिटिव आए हैं वह कहां कहां के हैं
कल नमकीन एवम मिठाई की दुकान खुलेगी
उज्जैन:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व में जारी किए गए धारा 144 के तहत कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के आदेश में संशोधन करके 9 जून से उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कंटेंनमेंट एरिया छोड़कर मिठाई व नमकीन की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है ।अनुमति विभिन्न शर्तों के अधीन दी गई है। समोसे कचोरी चाय खमन फाफड़ा आदि के विक्रय पर प्रतिबंध जारी रहेगा । मिठाई नमकीन की दुकाने प्रातः 10 से शाम 5.30 तक खोली जा सकेंगी।