उज्जैन:- उज्जैन वासियों मे दिख रही हैं उम्मीद की किरण, शहर मे पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या मे गिरावट आयी हैं । अगर इसी तरह से चलेगा तो पूरा विश्वास हैं की उज्जैन कोरोना मुक्त हो सकता हैं। उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार आज दिनांक 20 जून को उज्जैन जिले के कोरोना 03 मरीज पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है तीन मरीज उज्जैन शहर के है आज कुल 380 प्राप्त सैंपल में से 03 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 91 है एवं आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 69 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है एवं पूरे जिले में कोरोना के मरीजों की कुल 821 संख्या है वही आज कोरोना बीमारी से 06 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर की ओर प्रस्थान किया है।
आज के पाजेटिव मरीज कहां कहां के हैं जाने
उज्जैन शहर से 3 पाजेटिव मरीज,जिले के कुल मरीज 821, जाने कहाँ कहाँ के है 6 मरीज स्वस्थ होकर घर पँहुचे