उज्जैन:- उज्जैन वासियों मे दिख रही हैं उम्मीद की किरण, शहर मे बीते दो चार दिनों से इक्का दुक्का नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आये है उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार आज 8 जुलाई को रात्रि मेंआयी उसमे उज्जैन जिले में बड़नगर तहसील से कोरोना 01 मरीज पॉजिटिव के रूप में विक्रम पथ का 35 वर्षिय पुरुष के रूप में पुष्टि हुई है आज कुल 813 प्राप्त सैंपल में से 01 मरीज पॉजिटिव पाया गया हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 872 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 17 है उसमे से 11 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 71 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है वही आज कोरोना बीमारी से 04 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर की ओर प्रस्थान किया है।
818 सेम्पलिंग में से बड़नगर तहसील का 01 मरीज पॉज़िटिव,4 स्वस्थ होकर घर लोटे