उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है क्योंकि हमारा व्यापार ,व्यवसाय एवं कनेक्टिविटी मुंबई , दिल्ली और इंदौर से उज्जैन जुड़े हुए है। मुम्बई व दिल्ली में कोरोना के संक्रमण बहुत अधिक संख्या में होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है तथा येही कोरोना संक्रमण इंदौर होते हुए उज्जैन में प्रवेश कर रहै है यही कारण है कि उज्जैन जिले मे विगत आठ दस दिनों से कोरोना ब्लास्ट के रूप में आ कर दशहत मची हुई है आज 27 मरीज पाजेटिव की पुष्टि हुई होकर कोरोना का बम ब्लास्ट हुआ है।
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 21 जुलाई को रात्रि में आयी उसमे उज्जैन शहर से 25 ,बड़नगर से 01 ,घटिया से 01 कुल 27 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है आज कुल 902 प्राप्त सैंपल में से 27 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 1024 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 140 है उसमे से 86 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 71 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 05 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं।