उज्जैन। उज्जैन वासियों मे दिख रही हैं उम्मीद की किरण, शहर मे बीते दस ,बारह दिनों से इक्का दुक्का नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आये थे किन्तु आज ही कोरोना बम फूटा ओर आज 7 मरीज पाजेटिव की पुष्टि हुई है जबकि आज ही उज्जैन जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन जिले में लॉकडाउन के नहीं करने के निर्देश दिए हैं जबकि आज ही उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार आज 11 जुलाई को रात्रि मेंआयी उसमे उज्जैन शहर से कोरोना 04 मरीज व बड़नगर, महिदपुर,घटिया तहसील से एक एक मरीज पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है आज कुल 796 प्राप्त सैंपल में से 07 मरीज पॉजिटिव पाया गया हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 883 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 29 है उसमे से 17 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 71 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है 02 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौटा।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के है