उज्जैन ने राहत की सांस ली,मात्र 8 मरीज पाजेटिव की पुष्टि हुई, महाकाल बाबा की श्रावण मास की चौथी सवारी धूमधाम से निकली।

उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है उज्जैन ग्रीन झोन से रेड झोन में तब्दील हो गया कारण उज्जैन जिले के लोग कोरोना को हसी मजाक में ले रहे है ,मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे है यही कारण है कि उज्जैन में कोरोना संक्रमण बहुत अधिक संख्या में होने के कारण हड़कंप मचा हुआ है किन्तु आज मात्र 8 मरीज पाजेटिव आने के कारण राहत की सांस ले है पूर्व में उज्जैन जिले मे विगत बारह दिनों से कोरोना ब्लास्ट के रूप पाजेटिव के रूप में आ जाने के कारण दशहत एवं भय का वातावरण है। आज 8 मरीज पाजेटिव की पुष्टि हुई।


उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 27 जुलाई को सायंकाल में आयी उसमे उज्जैन शहर से 8 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है। आज कुल 320 प्राप्त सैंपल में से 8 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 1141 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 207 है उसमे से 136 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 71 मरीज जिन में कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 73 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।


जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं।




धूमधाम से निकली भगवान महाकाल की चौथी सवारी, भगवान मनमहेश पालकी में एवं चंद्रमौलेश्वर हाथी पर सवार होकर अपने भक्‍तों के साथ भ्रमण पर निकले


उज्‍जैन 27 जुलाई। श्रावण के चौथे सोमवार पर भगवान महाकालेश्‍वर की सवारी परम्परा अनुसार धूमधाम से निकाली गई। पालकी में मनमहेश के रूप में तथा हाथी पर चंद्रमौलेश्वर के स्‍वरूप में विराजित भगवान शिव नगर भ्रमण पर निकले। जैसे ही सवारी मन्दिर परिसर के बाहर निकली सशस्त्र पुलिस द्वारा सलामी दी गई। सवारी के आगे-आगे मार्ग में राजाधिराज महाकाल के आगमन की सूचना देने के लिये तोपची द्वारा कड़ाबीन के धमाके किये जा रहे थे। भगवान महाकालेश्वर की चौथी सवारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परिवर्तित मार्ग से निकाली गई। महाकालेश्वर मन्दिर से सवारी हरसिद्धि मन्दिर के सामने से होकर नृसिंह घाट के निकट झालरिया मठ से होती हुई रामघाट पहुंची। रामघाट पर भगवान महाकालेश्वर का मां शिप्रा के पवित्र जल से विधिवत पूजन-अर्चन किया गया एवं आरती की गई। सवारी परिवर्तित मार्ग से होती हुई हरसिद्धि मन्दिर मार्ग पहुंची। हरसिद्धि मन्दिर आगमन पर मन्दिर के पुजारियों द्वारा भगवान महाकालेश्वर की आरती की गई। यहां से भगवान महाकाल की सवारी पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंची।


रामघाट पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


इसके पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्‍चात भगवान की आरती की गई। पूजन में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत शामिल हुए। इस अवसर पर महन्त विनीत गिरीजी महाराज, एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी मौजूद थे। पूजन के पश्चात कंधा देकर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं श्री एसएस रावत ने पालकी को आगे बढ़ाया।



Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image