उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है उज्जैन ग्रीन झोन से रेड झोन में तब्दील हो गया कारण उज्जैन जिले के लोग कोरोना को हसी मजाक में ले रहे है , रक्षा बंधन पर्व पर भी महिलाओं व पुरुषों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया है इसका परिणाम पांच से सात दिनों में आएगा किन्तु उज्जैन में कोरोना संक्रमण बहुत अधिक संख्या में होने के कारण हड़कंप मचा हुआ है किन्तु आज 12 मरीज उज्जैन शहर के ही पाजेटिव आने के कारण कोरोना का बम ब्लास्ट हुआ है
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 3 अगस्त को रात्रि में आयी उसमे उज्जैन शहर से 11 एवं 01 कुल 12 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है। आज कुल 733 प्राप्त सैंपल में से 12 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 1230मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 163 है उसमे से 115 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 48 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 74 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 07 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं।
श्री महाकाल बाबा की सावन मास की अंतिम व पांचवीं सवारी धूमधाम से निकली
उज्जैन :-भूतभावन श्री महाकालेश्वर बाबा की श्रावण मास की पांचवी एवं अंतिम सवारी आज सोमवार को रक्षाबंधन के महापर्व पर महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर रामघाट पर पूजा अर्चना होने के बाद हरसिद्धि पाल पर होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंची सवारी प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य पुजारी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर सभागृह में विधि विधान से पूजन अर्चना की गई उज्जैन जिले के कलेक्टर श्री आशीषसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह ने सपत्निक पूजा अर्चना की तत्पश्चात महाकालेश्वर के जयघोष के साथ सवारी प्रारंभ हुई ।सवारी का स्थान स्थान पर नागरिकों ने राजाधिराज श्री महाकालेश्वर बाबा के दर्शन के साथ आरती उतार कर पुण्य लाभ प्राप्त किया,
सवारी बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकली।