उज्जैन:- जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है उज्जैन ग्रीन झोन से रेड झोन में पुनः तब्दील हो गया कारण उज्जैन जिले के नागरिक गण चाहे वह महिला हो या पुरुष 50 प्रतिशत ही मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है 30 प्रतिशत दिखावे के रूप में मास्क को गले मे टाँग रखा है वही 20 प्रतिशत ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर कोरोना संक्रमण को फैलाने का कार्य कर रहे है इसलिये उज्जैन शहर व ग्रामीण दोनों में कोरोना संक्रमण बहुत अधिक संख्या में वृद्वि हो रही है नागरिको में हड़कंप मचा हुआ है किन्तु आज 14 मरीज उज्जैन जिले के ही पाजेटिव आने के कारण कोरोना का बम ब्लास्ट पुनः हुआ है
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 7 अगस्त को रात्रि में आयी उसमे उज्जैन शहर से 09 ,नागदा से 01,उन्हेल से 01, घटिया से 02 ,महिदपुर से 01,कुल 14 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है। आज कुल 875 प्राप्त सैंपल में से 14 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 1283 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 166 है उसमे से 125 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 41 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 75 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 08 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं।