निगम में लम्बित भुगतान को लेकर ठेकेदारों में आक्रोश, कोरोना पाजेटिव 21 मरीज की पुष्टि,25 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

निगम में लम्बित भुगतान को लेकर ठेकेदारों में आक्रोश


मंगलवार दोपहर को नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन के ठेकेदारों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। उक्त विषयों पर ठेकेदारों में गहरा आक्रोश देखने में आया ठेकेदारों की मांग है कि निगम से शीघ्र भुगतान एवं नवीन कार्य के एग्रीमेंट नहीं करना व कार्य आदेश प्राप्त कार्यों को प्रारंभ नहीं करने का निर्णय भी उक्त बैठक में लिया गया।


लॉकडाउन समाप्ति उपरांत बिल्डर एसोसिएशन के सदस्यों ने निगमायुक्त से भुगतान के संबंध में 2 माह पूर्व मुलाकात की थी। जिसमें आयुक्त ने आश्वासन दिया था जल्द ही जरूरतमंद ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा व आगामी माह में शेष बचे सभी ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। फिर भी आज दिनांक तक एक भी ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया है।


बैठक में यह भी सामना आया कि कतिपय अधिकारी तानाशाही पर उतर आए हैं। वही जनप्रतिनिधि भी अपना कार्यकाल समाप्त मानकर चल रहे हैं। कुल मिलाकर निगम की कार्यप्रणाली पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है और जो थोड़ा बहुत निर्माण कार्य ठेकेदारों के कारण जारी है वो भी शीघ्र ही भुगतान के अभाव में स्वतः ही बंद हो जाएंगे। आज की बैठक में आगामी टेंडरों को लेकर भी सहमति बनी है कि कोई भी नए टेंडरों में भाग नहीं लेगा उक्त निर्णय से ज्ञापन के माध्यम से निगम आयुक्त और महापौर को अवगत भुगतान की अपील की जावेगी, अन्यथा चार दिवस के बाद पुनः ठेकेदारों की मीटिंग आयोजित की जावेगी।



कोरोना पाजेटिव 21 मरीज की पुष्टि,25 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे


उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है विगत दिनों रक्षा बंधन पर बाजार में लगी भीड़ का असर अब कोरोना पाजेटिव के रूप में हमे दिखाई दे रहा है आज भारी वर्षा के बाबजूद श्रीगणेश चतुर्थी पर भी पूजन सामग्री एवं गणेश प्रतिमाओं को क्रय करने हेतु भी बहुत अधिक मात्रा में नागरिको का एकत्रीकरण हुआ है इसका परिणाम भी आगामी दिनों में देखने को मिलेगा उज्जैन ग्रीन झोन से रेड झोन में पुनः तब्दील होने उज्जैन जिले के नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने के कोरोना संक्रमण फेल रहा है इसलिये उज्जैन शहर व ग्रामीण दोनों में कोरोना संक्रमको की संख्या में वृद्वि हो रही है नागरिको में हड़कंप मचा हुआ है किन्तु आज रात्रि में 21 मरीज उज्जैन जिले के ही पाजेटिव आने के कारण कोरोना का संक्रमण हुआ है।


उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 25 अगस्त को सायंकाल में आयी उसमे उज्जैन शहर से 15 , महिदपुर से 02,खाचरौद से 02,नागदा से 01,उन्हेल से 01, कुल 21 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है। आज कुल 696 प्राप्त सैंपल में से 21 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 1624 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 222 है उसमे से 159 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 63 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 77 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।


जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं।



Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image