रक्षाबंधन पर्व की पूर्व 21 पाजेटिव के साथ कोरोना ब्लास्ट, उज्जैन 1200 पार, रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा

उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है उज्जैन ग्रीन झोन से रेड झोन में तब्दील हो गया कारण उज्जैन जिले के लोग कोरोना को हसी मजाक में ले रहे है , रक्षा बंधन पर्व पर भी महिलाओं व पुरुषों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया है इसका परिणाम 5 से सात दिनों में आएगा किन्तु उज्जैन में कोरोना संक्रमण बहुत अधिक संख्या में होने के कारण हड़कंप मचा हुआ है किन्तु आज 21 मरीज पाजेटिव आने के कारण कोरोना का बम पुनः ब्लास्ट हुआ है।


उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 1 अगस्त को रात्रि में आयी उसमे उज्जैन शहर से 17, बड़नगर से 02, और नागदा से 01,घटिया से 01 कुल 21 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है। आज कुल 1073 प्राप्त सैंपल में से 21 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 1208 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 162 है उसमे से 109 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 53 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 74 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।


जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं।




आज उज्जैन नगरीय क्षेत्र एवं जिले के सभी कस्बों में लॉकडाउन रहेगा


उज्जैन एक अगस्त। कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए आगामी आदेशपर्यन्त प्रत्येक रविवार को जिला उज्जैन सीमा क्षेत्र के नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन सोमवार प्रात: 6 बजे तक लागू किया है। लॉकडाउन नगरीय सीमा क्षेत्रों में शनिवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक लागू रहेगा। इस अवधि में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। मॉर्निंग वॉक भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभी किराना, फल, सब्जी आदि की दुकानें भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी। इसी तारतम्य में 2 अगस्त रविवार को उज्जैन नगरीय क्षेत्र एवं जिले के सभी कस्बों में लॉकडाउन रहेगा।


कलेक्टर ने रक्षाबन्धन त्यौहार के समय लगने वाली दुकानों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखना अनिवार्य किया है। उपरोक्त प्रतिबंध इमरजेंसी चिकित्सा, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल दुकान, अस्पताल, दूध/पेपर बांटने वाले तथा मीडियाकर्मियों पर लागू नहीं होगा। कलेक्टर ने उक्त आदेश का पालन करने की जिले के सभी नागरिकों से अपील की है। उन्होंने सभी एसडीएम एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिये हैं। जारी किये गये आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर धारा-188 भादस, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की धारा-51 से 60 एवं द एपिडेमिक डिसिज एक्ट-1897 के प्रावधानों एवं आईपीसी-1860 की सुसंगत धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image