उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है अनलॉक के बाद बाजारो में लगी भीड़ का असर अब कोरोना पाजेटिव के रूप में हमे दिखाई दे रहा है विगत दिनों भारी वर्षा व वातावरण में नमी होने के कारण तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने के कोरोना संक्रमण बहुत अधिक मात्रा में फैल रहा है अर्थात कोरोना का पिक प्रारम्भ हो चुका है इसलिये उज्जैन शहर व ग्रामीण दोनों में कोरोना संक्रमको की संख्या में अत्यधिक वृद्वि हो रही है नागरिको में हड़कंप व दशहत का माहौल है वही केंद्र व प्रदेश सरकार यात्री बसें व ट्रेन को प्रारम्भ कर सभी राहत दी जाने के कारण संक्रमण अधिक फैल रहा है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 26 मरीज पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण हुआ है,
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 24 सिप्टेम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 20,तथा ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 03,बड़नगर से 01 , खाचरौद से 01, महिदपुर से 01 , कुल 26 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर कोरोना संक्रमण का हुआ है। आज कुल 759 प्राप्त सैंपल में से 26 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 2805 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 523 है उसमे से 332 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 191 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 91 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 45 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
*जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं*।
--------------------------------
*03 दुकाने सील की गई , 175 उल्लंघनकर्ता अस्थाई जेल में निरूद्ध किये गये*
उज्जैन :- बिना मास्क पहने दुकानदारी करना आज भैरवगढ़ के दो मेडिकल स्टोर्स (इरम एवम महाकाल मेडीकल) एवं शास्त्री नगर के नवकार जनरल स्टोर्स को महंगा पड़ गया। कोरोना स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रट श्री श्रीकांत शर्मा , श्री अनिरुद्ध मिश्रा व श्री अभिषेक शर्मा की टीम द्वारा उक्त तीनों दुकाने सील कर दी गई तथा दुकानदारो को हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में भी खुद मास्क पहन कर दुकानदारी करें और दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहने हो तभी सामग्री का विक्रय करें ।
कोरोना स्क्वाड टीम द्वारा आज उज्जैन शहर के 175 उल्लंघन कर्ताओं को अस्थाई जेल में निरुद्ध किया एवं मास्क पहनने की शपथ दिलवाई । उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर आमजन को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु इस निर्देश का पालन न करते हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। उज्जैन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश अनुसार आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में 175 उल्लंघनकर्ताओं को पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई ।
****