उज्जैन में आज फिर 37 मरीज कोरोना पाजेटिव की पुष्टि, जिले में पाजेटिव मरीजो की 2406 संख्या हुई ,वही 31 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है विगत दिनों श्री गणेश चतुर्थी से आज तक बाजारो में लगी भीड़ का असर अब कोरोना पाजेटिव के रूप में हमे दिखाई दे रहा है विगत दिनों भारी वर्षा के बाबजूद श्रीगणेश चतुर्थी पर भारी भीड़ लगी थी उज्जैन ग्रीन झोन से रेड झोन में पुनः तब्दील होने उज्जैन जिले के नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने के कोरोना संक्रमण बहुत अधिक मात्रा में फैल रहा है इसलिये उज्जैन शहर व ग्रामीण दोनों में कोरोना संक्रमको की संख्या में वृद्वि हो रही है नागरिको में हड़कंप व दशहत का माहौल है वही केंद्र व प्रदेश सरकार यात्री बसें व ट्रेन को प्रारम्भ कर दी है इससे भी संक्रमण अधिक फैलेगा , आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 37 मरीज पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है।


उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 16 सिप्टेम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के ही 37, मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर कोरोना संक्रमण हुआ है। आज कुल 1097 प्राप्त सैंपल में से 37 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 2406 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 459 है उसमे से 304 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 155 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 83 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 31 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।


जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं।



निगम की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे--प्रशासक श्री आनंद शर्मा 


उज्जैन:-- उज्जैन नगर निगम छत्रपति शिवाजी भवन पर प्रशासक एवं सम्भाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा दोपहर बाद निगम मुख्यालय पहूंच कर विभागों का निरीक्षण किया, बाद में निगम आयुक्त कक्ष में संपत्तिकर एवं माल विभाग, अन्यकर विभागों की समीक्षा कर वसूली के सख्त निर्देश दिए, श्री शर्मा ने कहा कि वसुली के पुर्व नोटिस जारी किए जाएं, जूनियर आक्सफोर्ड कालेज में टेक्स प्राप्त न होने तथा कालेज से बढ़ी वसुली पर निगमायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि उक्त कालेज पर 20लाख की वसुली की कार्यवाही की जा रही है, निगम में स्थानांतरित अधिकारियों एवं तीन उपयंत्रीयों के स्थानांतरण के बाद भी भारमुक्त न करने के सवाल पर श्री शर्मा ने निगमायुक्त को संज्ञान लेने के निर्देश देते हुए कहां की निगम के नीतिगत निर्णय आयुक्त को ही लेना है मैं तो प्रशासक के रूप में संरक्षक की भूमिका का निर्वाह करूंगा, कपिला गोशाला में गायों के मरने के सवाल पर श्री आनन्द शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कुछ सवाल बाद के लिए भी रहने दिजीए,उल्लेखनीय है कि श्री आनंद शर्मा लगभग 23 वर्ष पहले उज्जैन नगर निगम में निगमायुक्त रह चुके हैं, ऐसे अनेक कर्मचारियों को श्री शर्मा ने पहचानते हुए उनसे बात भी की, पत्रकारों में, अवंतिका ज्योति, गादीपति के सम्पादक राजेंद्र कड़ेल, महाकाल नयन के प्रधान संपादक डॉ घनश्याम शर्मा, अग्निपथ के श्री दुबे, पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे, निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री क्षितिज सिंघल,अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक,श्री आर.पी.मिश्रा,उपायुक्त संदेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री रामबाबू शर्मा, श्री जी.के.कठिल, उपस्थित थे,प्रशासक श्री शर्मा निगम में लगभग डेढ़ घंटे तक नगर निगम मुख्यालय में मोजूद रहे विभागों के निरीक्षण के दौरान शिल्पघ विभाग में अलमारी पर रखें एक बस्ते पर उन्होंने निगम कर्मियों से प्रश्न कर कहा कि इस बस्ते में क्या है कोई बता सकता है अगर सही बताएगा तो मैं उसे ₹500 का इनाम दूंगा इस पर निगम कर्मी लिपिक गण एक दूसरे को देखते रहे फिर जवाब में कहा सर फाइल है इस पर उन्होंने फिर मजाकिया अंदाज में कहा कि फाइल है यह तो मुझे भी पता है किंतु फाइल किस विषय की है यह बता सकता है क्या कोई....? फिर श्री शर्मा के साथ सभी अधिकारी मुश्कराकर चल दिये।



 


 


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image