उज्जैन में आज 05 पाजेटिव, व 05 मरीज ही स्वस्थ होकर घर पँहुचे, हेल्थ वर्कर को फिट रखने लिये चलाया जावेगा अभियान, राष्ट्रीय एकता दिवस की संध्या पर मार्चपास्ट किया जावेगा

उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत 20 दिनों में एक दो दिन को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा है


अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हमे करना है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 5 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है, 


उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 30 ऑक्टोम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 05 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 712 प्राप्त सैंपल में से 05 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3746 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 136 है उसमे से 111 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 25 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 96 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 05 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।


जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं


--------------------------------


 *हेल्थ वर्कर को फिट रहने के लिए चलाया जावेगा अभियान*



उज्जैन:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं (एएनएम, एमपीडब्ल्यु, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, आंगनवाड़ी केन्द्र के कर्मचारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स पर कार्यरत कर्मचारी) की विभिन्न बीमारियों की पहचान एवं उपचार के लिये शासन द्वारा 02 अक्टूबर से फिट हेल्थ वर्कर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 14 नवंबर तक निरन्तर चलाया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सरवाईकल कैंसर की जांच कर उपचार किया जा रहा है।


--------------------------------


*राष्ट्रीय एकता दिवस की सन्ध्या पर मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेगा*


 


उज्जैन :- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि शनिवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिये राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों व अन्य एजेन्सियों द्वारा एकता दिवस की सन्ध्या पर मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेगा


Popular posts
उज्जैन में कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव की पुष्टि, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीमती निधि शर्मा के साथ अन्य अनेक छात्र /छात्राओं को रजत, स्वर्ण से पुरस्कृत किया
Image
झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित नही करे-कार्यवाही की जावेंगी
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
Image
उज्जैन में कोरोना 22 पॉजिटिव पेशेंट की पुष्टि वही स्वस्थ होकर 23 मरीज घर पहुंचे , जिले के कुल कोरोना पॉजिटिव 4732 मरीज ,उपचारित मरीज 221
Image
शहीदों की स्मृति में आज प्रातः 11:00 बजे मोंन धारण किया जावेगा, पिंकी योजना के अंतर्गत 31 जनवरी को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे, केंद्रीय अर्बन मिनिस्ट्री से आए दल ने मुद्दा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की
Image