उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत 15 दिनों में एक दो दिन को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा है
अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है किंतु नवरात्रि में माताजी की आराधना के दौरान शहर के विभिन्न बड़े मंदिरों में एवं बाजार में अत्यधिक भीड़ एकत्रित हो रही है उससे पुनः संक्रमण अधिक फैलने की संभावना है क्योंकि शहर के नागरिक गण सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करीब पचास से साठ प्रतिशत नही कर रहे है कोरोना का संक्रमण नही फैले इस हेतु हमे प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करना चाहिए ।
आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 14 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 24 ऑक्टोम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 06, व ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 03 ,ऊन्हेल से 01,बड़नगर से 01 कुल 11 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर कोरोना संक्रमण का हुआ है। आज कुल 733 प्राप्त सैंपल में से 11 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3686 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 177 है उसमे से 137 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 40 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 96 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं
-------------------------------
श्री महाकालेश्वर की कल सवारी निकलेगी
उज्जैन:- महाकाल मंदिर से कल रविवार को शाम 4:00 बजे बाबा महाकाल की पालकी निकलेगी
विभिन्न मार्गो से होती हुई मैं शहर फ्रीगंज पहुंचेगी
वहीं पालकी का पूजन कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किए जाने के पश्चात पुनः दशहरा मैदान से और वापसी इसी मार्ग से होगीइस संबंध में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज बृहस्पति भवन में बैठक हुई ।जिसमें बदले हुए स्वरूप में सवारी निकाले जाने पर निर्णय किया गया
----------------------------
दशहरा पर्व पर रावण दहन स्थलों पर कानून व्यवस्था हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन :-- अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आगामी 25 और 26 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में क्षेत्र की कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न स्थलों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष दशहरा पर्व सांकेतिक/प्रतीकात्मक रूप से मनाया जायेगा।
आदेश के तहत दशहरा मैदान, नानाखेड़ा, शास्त्री नगर एवं नागझिरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रावण दहन स्थल पर कानून व्यवस्था और पर्व प्रतीकात्मक स्वरूप से मनाने के लिये एसडीएम कोठी महल श्री संजीव साहू की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार दत्त अखाड़ा, अंकपात, भैरवगढ़, सिद्धवट तथा उक्त क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले अन्य रावण दहन स्थलों पर एसडीएम उज्जैन शहर श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, नरवर एवं ताजपुर तथा उक्त क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अन्य रावण दहन स्थलों पर एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्री जगदीश मेहरा की ड्यूटी लगाई गई है।
दशहरा मैदान पर आने वाली श्री महाकालेश्वर की सवारी के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्रसिंह दांगी होंगे तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गरिमा रावत को दशहरा मैदान स्थित श्री महाकालेश्वर की सवारी के पूजन स्थल का प्रभार सौंपा गया है।
---------------------------
निगमायुक्त ने उपयंत्री जैन व खुजनेरी की सेवाएं की समाप्त
उज्जैन:- उज्जैन नगर निगम के आयुक्त श्री सतीश सिंघल ने निगम में कार्यरत नरेश जैन और संजय खुजनेरी पर बड़ी करवाई..कर दोनों की सेवा समाप्त करने के आदेश दिये।
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों उपयंत्री..ठेकेदार शुभम की मौत के मामले में गिरफ्तार हो चुके है । आयुष्यत सिंगल विभागीय जांच में दोनों उपयंत्रियों को वार्ड क्रमांक 25 में की गई नाली निर्माण के मेजरमेंट व गुणवत्ता में दोषी पाया है।