उज्जैन में अब फिर बढ़ने लगा कोरोना --आज 22 पाजेटिव की पुष्टि, जहरीली शराब (डिनेचर्ड स्प्रिट)की जांच दल द्वारा जाँच प्रारंभ,घटना के संबधित जाँच दल को कल दे सकते है --नाम गोपनीय रखा जावेगा

उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन घट रहा है


 अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हमे करना है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 22 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है, 


उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 16 ऑक्टोम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 18, व ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 03,घटिया से 01 कुल 22 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर कोरोना संक्रमण का हुआ है। आज कुल 763 प्राप्त सैंपल में से 22 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3557 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 183 है उसमे से 124 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 59 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 96 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।


*जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं*


-----------------------------


*जांच दल को 17 अक्टूबर को घटना से सम्बंधित या स्पिरिट से नशायुक्त पेय एवं अवैध शराब निर्माण के संबंध में गोपनीय जानकारी दी जा सकती है*


 


उज्जैन 16 अक्टूबर । डीनेचर्ड स्पिरिट के सेवन से संदिग्ध रूप से हुई मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेजे गए वरिष्ठ अधिकारियों का जांच दल उज्जैन पहुंच चुका है। जांच दल की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा ने बताया है कि घटना से सम्बंधित या स्पिरिट से नशायुक्त पेय बनाने अथवा अवैध शराब निर्माण की जानकारी के संबंध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी देना चाहता है तो वह 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सर्किट हाउस पर आकर जांच दल से मिलकर जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


-----------------------------


*राज्य शासन द्वारा गठित जांच दल ने जांच प्रारम्भ की, विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया*


 


उज्जैन 16 अक्टूबर। संदिग्ध रूप से डिनेचर्ड स्पिरिट के सेवन से मृत 12 व्यक्तियों के प्रकरण की जांच करने के लिये राज्य शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एसके झा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना को रखा गया है। गठित जांच दल ने आज 16 अक्टूबर को जांच प्रारम्भ कर दी। जांच दल ने आज छत्रीचौक, रीगज टॉकीज, खाराकुआ थाना एवं विभिन्न सरायों में जाकर मौके का मुआयना किया व पूछताछ की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह भी मौजूद थे।


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image