उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत 15 दिनों में एक दो दिन को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा है
अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हमे करना है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 14 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 22 ऑक्टोम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 07, व ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 02 ,खाचरौद से 02,महिदपुर से 02, घटिया से 01 कुल 14 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 776 प्राप्त सैंपल में से 14 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3659 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 190 है उसमे से 145 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 45 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 96 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं
-------------------------------
उज्जैन शहर में 25 हजार स्मार्ट स्ट्रीट लाईट लगाई जायेगी
लगभग 4.5 करोड़ रुपया प्रतिवर्ष बिजली बिल में बचत होगी
बेगमबाग एवम माधवसेवा न्यास के पीछे के
लगभग 200 घरों को धतरावदा में शिफ्ट किया जाएगा
स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक सम्पन्न
उज्जैन 22 अक्टूबर। उज्जैन स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी बोर्ड श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिये गये:-
उज्जैन शहर की लगभग 25 हजार स्ट्रीट लाईट को स्मार्ट स्ट्रीट लाईट में बदला जायेगा। केन्द्र सरकार की कंपनी EECL इस कार्य को करेगी। स्ट्रीट लाईट की सात वर्ष की वारंटी होगी तथा इतने ही समय का मेंटेनेंस का कार्य कंपनी द्वारा किया जायेगा। कमान एण्ड कंट्रोल रूम के द्वारा शहर की सभी लाईटें समय पर बन्द-चालू की जायेंगी। स्मार्ट लाईट लगने से नगर निगम को लगभग 4.5 करोड़ सालाना की बचत होगी। प्रोजेक्ट की लागत 15.75 करोड़ रुपये होगी। उक्त कार्य को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा मंजूरी दी गई।
बेगमबाग एवम माधवसेवा न्यास के पीछे के लगभग 200 घरों को धतरावदा में शिफ्ट किया जाएगा । इस आशय का निर्णय लिया गया ।
म.प्र.वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद द्वारा शहर में स्थापित किये गये प्लेनेटोरियम में थ्रीडी प्रोजेक्शन, 4k रिसॉलुशन प्रोजेक्ट की स्थापना करते हुए इसका अपग्रेडेशन किया जायेगा। इसकी लागत 8.5 करोड़ है। उक्त कार्य की स्वीकृति स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदान की गई।
नया टेक्नीकल पार्किंग सह कमर्शियल कॉम्पलेक्स त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थापित किया जायेगा। इसमें सरफेस पार्किंग एवं लैंड एरिया डेवलपिंग, जिसकी अनुमानित लागत 7 करोड़ रुपये है, को स्वीकृति प्रदान की गई। इस कार्य में बाउंड्री वाल, सड़क, इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शामिल हैं।
पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर स्मार्ट सिटी द्वारा 118 किलो मीटर लम्बाई में आने वाले समय में राज्यस्तरीय साइक्लोथॉन का आयोजन किया जायेगा। इससे युवा वर्ग को साईकल फ़ॉर चेंज थीम से जोड़ा जायेगा।
बैठक में रिस्टोरेशन ऑफ कोतवाली थाना भवन, मृदा प्रोजेक्ट में 350 किलो वॉट के सोलर पॉवर प्रोजेक्ट लगाना , महाराजवाड़ा स्कूल में बने हुए पुलिस क्वाटर्स के डीलोकेशन सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, यूडीए सीईओ श्री सुजानसिंह रावत एवं स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स शामिल थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अन्य सदस्य भी शामिल हुए हैं।