उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत एक डेढ़ माह में से एक सप्ताह को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा था किंतु वर्तमान में दीपावली के त्यौहार के कारण बाजार में बड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया एवं मास्क लगाना छोड़ दिया उसी का परिणाम है कि दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण निरंतर पिक की और जा रहा है यदि हां इसी गति से बढ़ता रहा तो अस्पतालों में कोरोना मरीज के लिए जगह मिलना मुश्किल हो जाएगी कोरोना संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हम सभी को करना चाहिये, आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 27 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है, उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 30 नवंबर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 18 एवं ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 06,महिदपुर से 02,बड़नगर से 01 कुल 27 मरीज आर्थात 6.78 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 398 प्राप्त सैंपल में से 27 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 4270 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 292 है उसमे से 177 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 115 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 99 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं