उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत एक माह में एक दो दिन को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा है
अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हमे करना है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 15 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 10 नवंबर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 12, ग्रामीण क्षेत्र महिदपुर से 01,नागदा से 01,घटिया 01 कुल 15 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 553 प्राप्त सैंपल में से 15 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3848 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 104 है उसमे से 83 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 21 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 97 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 12 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं
--------------------------------
*मध्यप्रदेश मेरा मंदिर और यहां की जनता मेरे लिए भगवान : मुख्यमंत्री श्री चौहान*
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के विकास के प्रयास तेज होंगे
भोपाल : --
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है। यहां की जनता मेरे लिए भगवान के समान है। मैं इस मंदिर का पुजारी हूँ। मुझे जनता का आशीर्वाद मिला है, मैं प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नागरिकों का पूरा सहयोग प्राप्त कर प्रदेश की प्रगति के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के विकास के लिए भी तेजी से प्रयास होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर विधानसभा उप निर्वाचन के परिणामों के पश्चात बधाई देने आए आगंतुकों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन में नागरिकों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और लोक हितैषी कार्यक्रमों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निष्पक्ष और निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न होने पर समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित जिलों के पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक अमले और निर्वाचन दायित्व में संलग्न किए गए प्रत्येक शासकीय सेवक के परिश्रम भाव की सराहना की है।