उज्जैन में 546 सेम्पलिंग में से आज 9 कोरोना मरीज की पुष्टि,12 मरीज स्वस्थ होकर घर पँहुचे, कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष कार्तिक मेला का आयोजन नहीं होगा--आशीषसिंह कलेक्टर

उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत एक माह में एक दो दिन को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा है


अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हमे करना है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 09 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है, 


उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 07 नवंबर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 07, ग्रामीण क्षेत्र घटिया से 01,खाचरौद से 01 कुल 09 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 546 प्राप्त सैंपल में से 09 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3813 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 108 है उसमे से 83 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 25 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 96 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 12 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।


जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं



-------–----------------------


 *कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए इस बार कार्तिक मेला नहीं लगेगा* -आशीष सिंह कलेक्टर


 उज्जैन :-वर्तमान समय में कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन जिले के कलेक्टर श्री आशीषसिंह ने नगर निगम आयुक्त श्री क्षितीज सिंघल को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि इस बार कार्तिक मेला का आयोजन नहीं करें अर्थात इस वर्ष कार्तिक मेला का आयोजन नहीं होगा



Popular posts
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
नेताजी की जयंती पर पैनल कार्यकर्ताओं ने किशोर बाल गृह के बच्चों को अल्पाहार वितरण किया, गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहरसल का अवलोकन कलेक्टर व एसपी ने किया
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image