उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत एक माह में एक दो दिन को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा है
अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हमे करना है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 10 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 04 नवंबर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 08, ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 02 कुल 10 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 661 प्राप्त सैंपल में से 10 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3785 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 115 है उसमे से 91 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 24 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 96 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं
--------------------------------
**प्रख्यात पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी चौथे स्तंभ पर हमला*
_*सिटी प्रेस क्लब ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन**_
उज्जैन। पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा जिस अमानवीय तरीके से उनकी गिरफ्तारी की गई है उसका विरोध करते हुए सिटी प्रेस क्लब ने बुधवार शाम एक ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति के नाम दिये गये ज्ञापन में कलेक्टर को संबोधित करते हुए उल्लेखित किया गया कि अर्नब गोस्वामी विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय पत्रकारिता कर रहे हैं लेकिन पुलिस जिस बर्बर तरीके से उनके साथ व्यहार कर रही है और महाराष्ट्र पुलिस उनके कई पुराने मामले निकालकर उन्हें फंसा रही है इससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। कलेक्टर आशीष सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि केन्द्र सरकार एवं सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में हस्तक्षेप करें। इस अवसर पर मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी, अध्यक्ष संदीप मेहता, सचिव राजेश कुल्मी, वरिष्ठ पत्रकार निरूक्त भार्गव, सचिन गोयल, अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह बैस, सुदीप मेहता, जितेन्द्र दुबे, उमेश चौहान, संजय शुक्ल, धर्मेन्द्र सिरोलिया, अरविंद देवधरे, राहुल मिश्रा, संजय माथुर, जय कौशल, गोविंद सोलंकी, जितेन्द्र दुबे, पल्लवी शर्मा, हरिमोहन ललावत, मनोज उपाध्याय,धर्मेन्द्र राठौर, अर्पण शर्मा, मलय यती, अमित नागर, खोजेमा, भरत पाडलिया, राज जोशी आदि मौजूद रहे।