उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत 23 दिनों में एक दो दिन को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा है
अनलॉक-4 व अनलॉक -5 के बाद तथा नागरिकों ने मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण इस प्रकार का परिणाम आ रहा है संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हमे करना है आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 07 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,
उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 01 नवम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 04, ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 03,कुल 07 मरीजो कि पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 506 प्राप्त सैंपल में से 07 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 3760 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 131 है उसमे से 105 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 26 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 96 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 08 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं
----------------------------
16 हेक्टर जमीन जो करब 67 करोड़ रुपये की , शासन द्वारा कब्जा लिया गया
उज्जैन :- कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज हरिफाटक क्षेत्र में इम्पीरियल होटल के पास व सामने की भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गई 16 हेक्टेयर जमीन से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाया कर अपने कब्जे में लिया गया । यंहा अवैध रूप से बनाए गए भवनों एवं शेड्स आदि को तोड़ा दिया गया है । एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी ने बताया कि उक्त जमीन की बाजार भाव से कीमत लगभग 67 करोड़ है । कार्यवाही में तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी नगर निगम का मामला एवं पुलिस बल शामिल था इस अवसर पर पूरे अमले के एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस पुलिस बल के साथ पास की जमीन कब्जे की रणनीति का निर्धारण करते हुए उसको अंजाम दिया