उज्जैन में 13 मरीज कोरोना पाजेटिव की पुष्टि वहीँ 19 मरीज स्वस्थ होकर घर पँहुचे, उज्जैन में साइंस टूरिज्म की संभावना बड़ी--मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री)
 उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या शीतकालीन ठंड के मौसम में संक्रमण के बढ़ने की पूर्ण संभावना थी दीपावली पर्व तथा शादियों का दौर भी चला किन्तु नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करने के कारण संक्रमण घट रहा था यह प्रसन्नता का विषय है लेकिन आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 13 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,  उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 21 दिसम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 12 ,एवं ग्रामीण क्षेत्र खाचरौद से 01 कुल 13 मरीज आर्थात 3.58 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 363 प्राप्त सैंपल में से 13 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 4672 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 219 है उसमे से 138 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 81 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 100 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है एवं 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कहां कहां के हैं



------------- ------------ -
*उज्जैन में साइंस टूरिज्म की संभावना बढ़ेगी -मंत्री डॉ.यादव, उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रेस से चर्चा में कहा*

उज्जैन :- प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को बृहस्पति भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिये नितनये आयाम स्थापित कर रही है। इसी तारतम्य में उज्जैन के चहुंमुखी विकास के लिये शासन सतत प्रयासरत है। उज्जैन के तारा मण्डल परिसर में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से विज्ञान पेरोटोरियम (आंचलिक विज्ञान केन्द्र का निर्माण) इस परिसर में 8.5 करोड़ रुपये की लागत से 4K रिसॉल्यूशन थ्रीडी थिएटर में 16 करोड़ रुपये की लागत का विज्ञान सबसेन्टर (इनोवेशन सेन्टर) स्थापित किया जायेगा, जिससे उज्जैन में साइंस टूरिज्म की संभावना बढ़ेगी।

मंत्री डॉ.यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा के निर्माण की पूर्व में घोषणा की गई थी। इसका प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है। 50 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण शीघ्र ही प्रारम्भ होगा। न्यायालय (कोर्ट) हेतु एक और नवीन मार्ग, जिसकी हमने घोषणा की थी, इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिले के एथलेटिक्सों हेतु श्री गुरूजी खेल प्रशाल में 7.49 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक्स ट्रेक की स्वीकृति भारत सरकार खेल मंत्रालय से प्राप्त हो चुकी है, जिसकी लम्बे समय से मांग की जा रही थी। इसका निर्माण भी होगा और राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण उज्जैन के धावकों को मिल सकेगा।

मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि उज्जैन के विकास के लिये जो-जो वादे किये थे, उसको पूर्ण करने व कराने के लिये हम आगे बढ़ रहे हैं। अब हमारा आगामी प्रयास रहेगा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उद्योग व रोजगार की दिशा में विकास को गति मिले। अभी हाल ही में प्रदेश के उद्योग मंत्री के साथ एक मुलाकात में उज्जैन में औद्योगिक इकाईयों के प्रारम्भ करने का प्रयास जारी है, जिनमें 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

डोंगला वेधशाला परिसर में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में

मंत्री डॉ.यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि प्रदेश में खगोल विज्ञान में शोध एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला में खगोल विज्ञान के विद्यार्थियों एवं अनुसंधान के लिये वराह मिहिर वेधशाला की स्थापना 13 जून 2013 में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। वर्तमान में यह वेधशाला 80400 वर्गफीट क्षेत्र में स्थापित की गई है।

वेधशाला भवन में दो सूट्स एवं कॉन्फ्रेंस हाल निर्मित है। वेधशाला परिसर में 200 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। प्रतिवर्ष 21 जून को सूर्य की परमउत्तरा क्रान्ति दिवस पर डोंगला वेधशाला में जन-सामान्य के लिये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वर्ष 2020 में इंटर स्कूल कार्यक्रम के अन्तर्गत मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिये खगोल विज्ञान पर व्याख्यान, टेलीस्कोप पर हैंडऑन ट्रेनिंग इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गये। आगामी 18 से 29 जनवरी 2021 को आईआईटी इन्दौर एवं मेपकास्ट के सहयोग से इंटर स्कूल का ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया जायेगा।


Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image