उज्जैन में आज फिर 589 सेम्पलिंग में से कोरोना 19 पाजेटिव पुष्टि- इन्कम टेक्स रिटर्न भरने की अंतिम 10 जनवरी 2021 हुई

  उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या शीतकालीन ठंड के मौसम में  संक्रमण के बढ़ने की पूर्ण संभावना थी  दीपावली पर्व तथा शादियों का दौर भी चला किन्तु नागरिको के  द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं  मास्क का उपयोग करने के कारण संक्रमण  घट रहा था यह प्रसन्नता का विषय है लेकिन आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 19 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,  उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 30 दिसम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 16,एवं ग्रामीण क्षेत्र  घटिया से 01, बड़नगर से 02, कुल 19 मरीज आर्थात 3.22 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 589 प्राप्त सैंपल में से 19 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 4845 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 216 है उसमे से 131 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 85 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 101 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है  एवं 24 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

जाने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कहां कहां के हैं

--------------------------------

*इन्कमटेक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 10 जनवरी हुई*

नई दिल्ली:-केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 थी। इनकम टैकस् डिपार्टमेंट ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। वहीं फिस्कल ईयर 2019-2020 के लिए टैक्स रिटर्न फाइनिंग करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।

आईटी डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके बताया है, "कोरोनावायरस संक्रमण के कारण टैक्सपेयर्स के सामने कई कठिनाइयों को लिहाजा सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।"


सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बताया कि 1 अप्रैल से 27 दिसंबर 2020 के बीच 1.33 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1,56,624 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं।





Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image