उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या शीतकालीन ठंड के मौसम में संक्रमण के बढ़ने की पूर्ण संभावना थी दीपावली पर्व तथा शादियों का दौर भी चला किन्तु नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करने के कारण संक्रमण घट रहा था यह प्रसन्नता का विषय है लेकिन आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 19 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है, उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 30 दिसम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 16,एवं ग्रामीण क्षेत्र घटिया से 01, बड़नगर से 02, कुल 19 मरीज आर्थात 3.22 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 589 प्राप्त सैंपल में से 19 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 4845 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 216 है उसमे से 131 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 85 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 101 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है एवं 24 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कहां कहां के हैं
--------------------------------
*इन्कमटेक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 10 जनवरी हुई*
नई दिल्ली:-केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 थी। इनकम टैकस् डिपार्टमेंट ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। वहीं फिस्कल ईयर 2019-2020 के लिए टैक्स रिटर्न फाइनिंग करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।
आईटी डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके बताया है, "कोरोनावायरस संक्रमण के कारण टैक्सपेयर्स के सामने कई कठिनाइयों को लिहाजा सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।"
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बताया कि 1 अप्रैल से 27 दिसंबर 2020 के बीच 1.33 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1,56,624 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं।